30 जून 2007

हमन हैं इश्क मस्ताना,

हमन हैं इश्क मस्ताना,हमन को होशियारी क्या ।
रहें आजाद या जग में,हमें दुनिया से यारी क्या ॥
जो बिछुड़े हैं पियारे से,भटकते दर बदर फिरते ।
हमारा यार है हम में,हमन को इन्त्जारी क्या ॥
खलक(ब्रह्माण्ड ) सब नाम अपने को,
बहुत कर सिर पटकता है ।
हमन गुरु ग्यान आलिम हैं,
हमन को नामदारी क्या ॥
न पल बिछड़े पिया हमसे,न हम बिछड़े पियारे से ।
हो ऐसी लव लगी हरदम,हमन को बेकरारि क्या ॥
'कबीरा' इश्क क माता,
दुई को दूर कर दिल से ।
ये चलन राह नाजुक है,हमन शिर बोझ भारी क्या ॥

29 जून 2007

आईना रूबरू आईने



आईना रूबरू आईने के हो ज़रा -
बात दोनों की चली जाये बहुत गहरे में ।
इजहार बिना इश्क नहीं हो सकता,
अपने अल्फाज़ मत क़ैद करो पहरों में॥



27 जून 2007

प्रिया तुम्हारी पैजन छम-छम

प्रिया तुम्हारी पैजन छम-छम

प्रिया तुम्हारी पैजन छम-छम,
बाजे मन अकुलाए।
जोगी मन को करे बिजोगी,
नैनन नींद चुराए।।

बोले जो मिसरी रस घोले,
थकन हरे पूछ हो कैसे ?
बसी श्यामली मन में,
धड़कन का घर हिय हो जैसे,
मिलन यामिनी, मद मदिरा ले, जग के दु:ख बिसराए।

कटि नीचे तक, लटके चोटी,
चंद्र वलय के से दो बाले।
ओंठ प्रिया के सहज रसीले,
दो नयना मधुरस के प्याले।
प्रीति प्रिया की, धवल पूर्णिमा, नित अनुराग जगाए।

नयन बोझ उठाए क्षिति का,
तारों में अपने कल देखे।
इधर बावला धीरज खोता -
गीत प्रीत के नित लेखे।।
प्रीत दो गुनी हुई विरह में, मन विश्वास जगाए।

22 जून 2007

शांतनु के लिए

देश मेरे ओ देश मेरे , छोटी सी अभिलाषा है,
माटी जिसमें जन्मा ये तन - जीवन उसे सँवारे !!
*******

पूरब पच्छिम उत्तर दक्खन ,रंग कई बिखरेंगें !
तीन रंग की रंगत के बिन नहीं कोई उभरेंगे !
आओ! मिलकर हम सब साथी इसका भाल उजारें!!
माटी ................

सुबह के लिए

रात गहरी नींद सोना है जरूरी
कल सुनहरी भोर का आना नियत है।
सपन अठखेलियाँ भोर तक चलतीं रहीं
आम पर कोयल का गाना नियत है।।
**********
दिन दोपहरी शाम तक का दोड़ना , किसी से मिलाना किसी को छोड़ना।

गया वो जाने दो उसको जो विगत है , सब को वो ही मिलेगा जो कि नियत है। ।
कल .........................................
***************
मनचले लोगों ने आके इस शहर में,रात उसनीदे गहरे प्रहर में !
द्वार गलियों के बजाए और डराया,कर गए सब कुछ मद के असर में।।
बड़े भीरु सुबह उठ कुछ भी न बोले, सिद्ध करते कि वो कितने विनत हैं!!
*****************
लोग हैं चालाक चतुराई के पुतले,कलई के बरतन सरीखे कितने उजले!
गिरागिटों को शर्म अब आने लगी है,आदमी से जल्द रंग जिननें न बदले!!
दम हिलाते -भोंकते स्वानों से आदमी ने ये जीने की जुगत है ,
*गिरीश बिल्लोरे "मुकुल "

20 जून 2007

और रानी मुख़र्जी की शादी हो गई ...?

खबर चलाओ
खबर दिखाओ
फुटेज लाओ
रानी का ब्याह हो गया है.....
बात सही ना हो तो अफवाह है....बता देगें
आदित्य चोपडा से उनका नाता है ये खबर फैला देगें !!
टी 0 आर० पी० अपनी बड़ा लेंगें !!!
इस मसाले को खबरों की थाली में आज ही परोस दीजिए
कल ताजमहल ,पर बात करनी है ....
परसों राष्ट्र पति चुनाव को भी मजेदार बनाना है!
संवाददाता जीं -ध्यान रहे ,आपको वेतन पाना है ...
हमें टी ० आर० पी ० बढाना है !!
आखिर देश में हमारी इज़्ज़त का सवाल है....!
यही तो रोज़िया चेनल का कमाल है ...!

कमसिनी यूं इश्क में अच्छी नहीं


राह-ए-सरगम सुबह से खामोश सी
रात बिजुरी दमकी है अरमानों में !!
********
दो न दो आवाज़ हमको आप ने
जिस अदा से देखा है हम क्या कहें ..?
आज तक ये हम सह रहे हैं ये विरह
आप ही कहिये कि हम कितना सहें !!
कमसिनी यूं इश्क में अच्छी नहीं ,अपने भी मिल जायेगें तुम्हें अन्जानों में !

*********************
होके लापरवाह मत मुझसे मिलो
अस्पतालों में महँगी हैं दवाएं !
एक आशिक के लिए फिर सोचिये
कौन क़ाफिर मांगेगा रब से दुआएं !!
जब देखा है तुम्हें जाने-ग़ज़ल , लगता है हम बस गए मयखानों में !!
************************
गुनगुनी दोपहरी में उन सर्दियों की
आपका आना छत पे तापने !

तरबतर हम पसीने,से हो गए
साधा निशाना निगाहों से आपने !!
इश्क का इज़हार कैसे हम करें , जाने क्या है आपके अरमानों में !!

**गिरीश बिल्लोरे "मुकुल"

19 जून 2007

नस्ल कुत्तों की शर्मानें लगी है !!

आईनों की शक्ल मॆं घूमते ये आदमी ,
हाथ मेरा बेवजह चूमते ये आदमी !
************
नस्ल कुत्तों की शर्माने लगी है ,
देखिए हर क्या-क्या सूंघते ये आदमी!!
*************
अर्जियों ,आवेदनों ,और नस्तियों पे रख के सर ,
टूटे गन्नों की फसल से उंघते ये... आदमी !!
************
कौन कहता है कि दुनियां घूमती है ........
हम को तो दीखें घूमते ये आदमी !!
***************

18 जून 2007

चांद और शुक्र का मिलन

शुक्र और चांद अचानक नहीं इनका मिलाना तयशुदा था। आज का आकाश अगरचे बादलों भरा न होया तो इस पल को सब निहारते। कईयों ने तो इसे निहारा भी होगा .....उनके आकाश में बादल जो नहीं हैं ।
प्रेम की परिभाषा भी यहीं कहीं मिलती है ....!
"प्रेम"एक ऐसा भाव है जिसको स्वर,रंग ,शब्द , संकेत, यहाँ तक कि पत्थरों ने भी अभिव्यक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी ...... खजुराहो से ताजमहल तक उर्वशी से मोनालिसा तक ,जाने कितनी बातें हैं जो प्रेम के इर्दगिर्द घूमतीं हैं ....!
"सच प्रेम ही संसार कि नींव है "......आसक्ति प्रेम है ही नहीं ! प्रेम तो अहो ! अमृत है ! प्रेम न तो पीड़ा देता है न ही वो रुलाता। आशा और विश्वास का अमिय है ..प्रेम सोंदर्य का मोहताज कभी नहीं हो सकता ...परंतु जब यह अभिव्यक्त होता है तो जन्म लेतें कुमारसंभव जैसे महाकाव्य !! किसी ने क्या ख़ूब कहा -"जिस्म कि बात नहीं ये "
सच !यदि दिल तक जाने कि बात हो तो ....आहिस्ता आहिस्ता जो भाव जन्मता है वोही है प्रेम।

अगर आप सच्चा प्रेम देखना चाहतें हैं ..... एक ऐसी मजदूर माँ को देखिए जो मौका मिलते ही अपने शिशु को अमिय पान करा रही है...क्या आप देख नहीं पा रहे हैं अरे ! इसके लिए आपमें वो भाव होना ज़रूरी जो स्तनपान करते शिशु में है।
अगर इसे आप प्रेम का उदाहरण नहीं माने तो फिर आप को एक बार फिर जन्म लेना ही होगा
!
शिवाजी ने सिपाही द्वारा लायी गयी विजित राज्य की महिला को "माँ" कहा तो भारत को एक नयी परिभाषा मिल ही गयी प्रेम की।

बावरे फकीरा

"बावरे फकीरा "
बावरे फकीरा भक्ति एलबम का लोकार्पण यथा शीघ्र किया जाना है । इस एलबम के मुख्य गायक आभास जोशी अभी स्टार प्लस में " वाइस आफ इंडिया " की शूटिंग में व्यस्त हैं । मित्रों यह एलबम पोलियो ग्रस्त बच्चों की सहायता के लिए तैयार किया गया है । मैं अपनी श्रध्दा के ये फूल द्वारका- माई वासी साई के चरणों मे अर्पित करना चाहता हूँ .....!
एलबम के विक्रय अधिकार अनुबंध के लिए मुझे ए-मेल कीजिये
girishbillore@gmail.com
girish_billore@rediffmail.com
wcd_jab@yahooo.com

17 जून 2007

अनचेते अमलतास


अनचेते अमलतास नन्हें कतिपय पलाश। रेणु सने शिशुओं-सी नयनों में लिए आस।।
अनचेते चेतेंगें सावन में नन्हें इतराएँगे आँगन में पालो दोनों को ढँक दामन में।आँगन अरु उपवन के ये उजास।
ख़्वाबों में हम सबके बचपन भी उपवन भी।मानस में हम सबके अवगुंठित चिंतन भी।हम सब खोजते स्वप्नों के नित विकास।।
मौसम जब बदलें तो पूत अरु पलाश कीदेखभाल तेज़ हुई साथ अमलतास कीआओ सम्हालें इन्हें ये तो अपने न्यास।।
गिरीश बिल्लोरे मुकुल

10 जून 2007

मानवता है अब संकट मे

हर दिल से सदा ये आती है
मानवता है अब संकट में
सपनों ने आना छोड़ दिया
पलकें भी नहीं सोने देतीं
डर इतना है हां एक मन में
धड़कनें नहीं रोने देतीं !!

चिन्मय बिल्लोरे का निवेदन

दुनिया में सबसे सुन्दर भारत है ,जिस के सर पर हिमालय का ताज़ और पैर पखारता है सागर ।
भारत में कोणार्क का सूर्य मंदिर , क़ुतुब मीनार , लोटस टेम्पल, तो है ही , इस देश के लोग भी बहुत भले हैं ,
मेरे भारत के ताज़ के लिए ......वोट करेंगे ना .........आईये आप हम सब मिलकर ताज़ को "दुनिया का बेताज़ बादशाह " बनायें.....
चिन्मय
क्लास फोर्थ "ए"
जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर

रातें दोषी नहींअंधेरों के लिए

अंधेरों के लिए
रात को दोष मत दीजै
रातें सूरज की मज़बूरी के सिवा कुछ भी नहीं !!
######
ये अंधरे नहीं
सुकूँ के लिए मौका है
इस बेहतर दुनियां में दवा कुछ भी नहीं !!
######
जब भी होता है अँधेरा
तो दीप जगते हैं
मायने रोशनी के तब सभी समझते हैं !
ज़िंदगी *निशीथ के सिवा कुछ भी नहीं !!
######

9 जून 2007

गीत प्रीत के

गीत प्रीत के गाते गाते
सपनों में खो जाता मन !

गीत प्रीत के गाते -गाते सपनों मे खो जाता मन !
आंगन, आला, तुलसीचौरा, कंहाँ कहाँ खो जाता मन !!
####
बिस्तर नीचे राखी थी पायल ,रूपल के घर खोज चली -
तवे रखी रोटी चूल्हे की , अपने घर तो रोज़ जली !
सास का ताना , सखी का आना, अनबन अन मन दिनभर की
आंसू आंख से टप -टप टपके ,नीम हो जैसे पतझर की !
आंखें जाग रहीं होतीं हैं , थक कर के सो जाता मन !!

आज का गीत

आज के गीत मे वो बात कहॉ
आज का गीत बिक गया गोया
####
आमने सामने उलझते देखा
गीत को रह से भटकते देखा
दोहरे मापदंड हैं इसके --
गीत को हमने सिमटते देखा
आज का गीत ...........!
####
मेरा हमराज़ नगमा था मेरा
गीत था ! नहीं तगमा था मेरा
साथ मेरे था तो गज़ब बात थी तब
हर इक स्वप्न उसका सपना था मेरा
आज का गीत ..........!
####
वो ग़ज़ल से मेरे मिलाता था
इश्क के कायदे सिखाता था
जब मैं तस्वीर बनाता था उसकी
ग़ज़ल को हाले दिल बताता था
आज का गीत ........!
####
गिरीश बिल्लोरे "मुकुल "

8 जून 2007

http://www.cris.nic.in/

आप ई -गवर्नेंस के बारे मे अगर जानना चाहते हैं तो जाये http://www.cris.nic.in/ पर
क्रिस, एक ई-गर्वनेन्स प्रोग्राम है जिसमें हम जबलपुर संभाग के ग्रामीण क्षेत्र में हो रही प्रत्येक विवाह, गर्भधारण, शिशु जन्म एवं मृत्यु का पता कर उनका पंजीयन करते हैं तथा उसकी समीक्षा की जाती है। यह एक प्रयास है जिसके द्वारा हम वर्तमान मानिटरिंग पद्धति को सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर ऑन-लाइन स्वचालित सिस्टम में परिवर्तित कर रहे हैं। अब तक किये गये प्रयासों के द्वारा हमने इस बेबसाइट में विवाह का पंजीयन, गर्भधारण, प्रसव, प्रसव पूर्व एवं उपरांत सुरक्षा, शिशु जन्म एवं मृत्यु, टीकाकरण, शिशु के कुपोषण से बचाव एवं उसकी शिक्षा संबंधी जानकारी प्रदर्शित की है। स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति को सुधारने के लिये वर्तमान में कई एजेन्सी एवं कार्यकर्ता मौजूद हैं लेकिन एक विश्‍वसनीय सूचना तंत्र की अनुपस्थिति में इनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों को मानीटर कर पाना एक कठिन कार्य है। जिसकी कमी से जनता को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। इस कमी को दूर करने के लिये क्रिस का निर्माण किया गया है। यह तंत्र अपनी समस्त जानकारियों को विस्तार से बेबसाइट पर प्रदर्शित कर रहा है। इस योजना की शुरूआत मंडला जिले के नारायणगंज विकास खंड एवं नरसिंहपुर जिले के चीचली विकास खंड से की गई थी। जिसकी सफलता के बाद इसे जबलपुर संभाग के समस्त जिलों में लागू कर दिया गया है। वर्तमान में 1 नवंबर 2006 के बाद हुये विवाह एवं शिशु जन्म-मृत्यु को इस सिस्टम में पंजीयकृत किया गया है, तथा इस दिनांक तक सभी गर्भवती महिलाओं को भी इसमें शामिल किया गया है। इस सिस्टम के 5 वर्ष पूर्ण होने पर कोई भी शिशु की जानकारी शेष नहीं रहेगी। यह सिस्टम बाल विवाह को कम करने, संस्थागत प्रसव को बढ़ाने, भ्रूणहत्या को कम करने एवं विभिन्न योजनाओं जैसे लाड्ली लक्ष्‍मी, जननी सुरक्षा, दीनदयाल अन्‍तयोदय उपचार, बालशक्ति आदि के पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करने, बच्चों के जन्म के समय जोखिम को कम करने, माताओं एवं बच्चों को कुपोषण से बचाने हेतु निर्धारित समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, 5 वर्ष तक के बच्चों की वृद्धि को मानीटर करने में सार्थक सिद्ध होगा। इसके द्वारा मातृ-मृत्यु दर एवं शिशु-मृत्यु दर को किसी भी समय ज्ञात किया जा सकता है। इस सिस्टम के द्वारा गर्भवती माता के चेकअप एवं टीकाकरण का केलेन्डर स्वतः तैयार हो जाता है तथा बच्चे को 5 वर्ष तक के टीकाकरण का चार्ट भी स्वतः तैयार हो जाता है। जिसमें बच्चे के जन्म का विवरण एवं उसकी वृद्धि का ब्यौरा होता है। क्रिस के द्वारा हम विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे सामाजिक न्यास, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिक्षा विभाग आदि को समय-समय पर जोड़ रहे हैं।

7 जून 2007

अंगुली

अंगुली करने में हम भारत वालों की कोई तोड़ नहीं है ।
हमें हर मामले में उंगली करनें में महारत हासिल है .....!गोया कृष्ण जीं ने गोवर्धन पर्वत को अंगुली पे क्या उठाया हमने उनकी तर्ज़ पर हर चीज़ को अंगुली पे उठाना चालू कर दिया है । मेरे बारे मे आप कम ही जानते हैं ...!
है न !! सो अब जान लीजिये मुझे कम्प्यूटर सीखना था ....सो सीख लिया । जानते हैं कैसे ?"अरे भाई केवल अंगुली कर कर के !! मेरी अंगुली को आज तक कुछ भी नहीं हुआ ...! ये अलहदा बात है कि कम्प्यूटर ज़रूर थोड़ा खराब हुआ । इससे आप को क्या शिक्षा मिली ......? यही कि "चाहे जहाँ ,जितनी भी अंगुली करो अंगुली का बाल भी बांका नहीं होगा । इतिहास गवाह है कृष्ण जीं की अंगुली याद करिये !
मनीष भाई आज बास् के हेंडी केम से फोटू उतार रहे थे !
हम ने कहा "भाई शर्माजी ज़्यादा अंगुली मत करिये " ....! श्री मन बोले "भाई मेरे मत घबराओ कुछ नही होगा "
अपनी अंगुली का कुछ नहीं बिगड़ने वाला है , और केमेरा तो नश्वर है !
भाई शर्मा जीं सत्य कह रहे हैं , आप अपनी अंगुली जहाँ भी चाहें उपयोग में लायें

चांद

वो बेज़ुबान कुछ बोलता नहीं
उसे हर बात में शामिल ना करो ।
चांद तो अपनी राह चलता है !
फेंक पत्थर उसको घायल न करो !!
#####
तुमने समझा है उसे क्या इश्क का दरबान है वो
या तुम्हारी प्रेयसी के चेहरे की मुस्कान है वो !
कोई तो उसको है पड़ता ऐसे
खैयाम का दीवान है वो !!
कुछ भी सोचो मीत मेरे " चांद"
बारे में लेकिन दाग उस पर होने का इल्जाम ना दो !!
######