10 दिस॰ 2010

मिसफ़िट पर स्नेह बटोर रहा हूं

मिसफ़िट पर स्नेह बटोर रहा हूं. आप भी अपनी आडियंस की जानकारी रखिये इस "Click Me"पर क्लिक कर

Current Country Totals
From 9 Apr 2010 to 9 Dec 2010



India (IN)7,657
United States (US)624
Canada (CA)213
United Kingdom (GB)160
United Arab Emirates (AE)100
Germany (DE)83
Nepal (NP)73
Taiwan (TW)65
Japan (JP)46
Australia (AU)44
Belgium (BE)43
Thailand (TH)30
Russian Federation (RU)18
Singapore (SG)18
Egypt (EG)18
Kuwait (KW)13
France (FR)11
Mongolia (MN)10
Saudi Arabia (SA)10
Ukraine (UA)9
Sri Lanka (LK)9
Switzerland (CH)7
Sweden (SE)7
Italy (IT)7
Norway (NO)7
Greece (GR)6
Malaysia (MY)6
Israel (IL)5
Brazil (BR)5
Puerto Rico (PR)5
Korea, Republic of (KR)5
Turkey (TR)4
Pakistan (PK)4
Netherlands (NL)4
Mauritius (MU)3
Qatar (QA)3
Spain (ES)3
Austria (AT)2
Romania (RO)2
Kenya (KE)2
Indonesia (ID)2
Denmark (DK)2
Poland (PL)2
Jersey (JE)2
New Zealand (NZ)2
Argentina (AR)2
Rwanda (RW)2
Mexico (MX)2
Belarus (BY)1
Chile (CL)1
Finland (FI)1
Slovakia (SK)1
Czech Republic (CZ)1
Iran, Islamic Republic of (IR)1
Nigeria (NG)1
Trinidad and Tobago (TT)1
Cambodia (KH)1
Cameroon (CM)1
Brunei Darussalam (BN)1
Maldives (MV)1
Colombia (CO)1
Philippines (PH)1
Hong Kong (HK)1
Uruguay (UY)1
Serbia (RS)1
Bulgaria (BG)1
Iraq (IQ)1
Bangladesh (BD)1
Algeria (DZ)1
Hungary (HU)1

2 दिस॰ 2010

जबलपुर कार्यशाला पहली रपट

मित्रो
सादर अभिवादन कल देर रात तक चली कार्यशाला के फ़ोटोग्राफ़्स आधिकारिक रपट के   सहित सम्पूर्ण ब्लाग्स पर संप्रेषित किये जा रहे हैं.
        सादर

1 दिस॰ 2010

सबसे लचीली है भारत की धर्मोन्मुख सनातन सामाजिक व्यवस्था


साभार: योग ब्लाग से

बेटियों को अंतिम संस्कार का अधिकार क्यों नहीं..? के इस सवाल को गम्भीरता से लिये जाने की ज़रूरत है. यही चिंतन सामाजिक तौर पर महिलाऒं के सशक्तिकरण का सूत्र पात हो सकता है. क़ानून कितनी भी समानता की बातें करे किंतु सच तो यही है कि "महिला की कार्य पर उपस्थिति ही " पुरुष प्रधान समाज के लिये एक नकारात्मक सोच पैदा कर देती है. मेरे अब तक के अध्ययन में भारत में वेदों के माध्यम से स्थापित की गई  की व्यवस्थाएं लचीली हैं. प्रावधानों में सर्वाधिक विकल्प मौज़ूद हैं. फ़िर भी श्रुति आधारित परम्पराओं की उपस्थिति से कुछ  जड़ता आ गई जो दिखाई भी देती है. सामान्यत: हम इस जड़त्व का विरोध नही कर पाते क्योंकि
  1. रीति-रिवाज़ों के संचालन कर्ता घर की वयोवृद्ध पीढी़, स्थानीय-पंडित, जिनमें से सामन्यत: किसी को भी वैदिक तथा पौराणिक अथवा अन्य किसी ग्रंथ में उपलब्ध वैकल्पिक प्रावधानों का ज्ञान नहीं होता. 
  2. नई पीढ़ी तो पूर्णत: बेखबर होती है. 
  3. शास्त्रोक्त प्रावधानों/विकल्पों की जानकारीयों से सतत अपडेट रहने के लिये  सूचना संवाहकों का आभाव होता है. 
  4. वेदों-शास्त्रों व अन्य पुस्तकों का विश्लेषण नई एवम बदली हुई परिस्थियों में उन पर सतत अनुसंधानों की कमीं. 
  5. विद्वत जनों में लोकेषणाग्रस्त होने का अवगुण का प्रभाव यानी अधिक समय जनता के बीच नेताओं की तरह भाषण देने की प्रवृत्तियां.स्वाध्याय का अभाव 
                       उपरोक्त कारणों से कर्मकाण्ड में नियत व्यवस्थाओं के एक मात्र ज्ञाता होने के कारण पंडितों/कुटुम्ब के बुजुर्गों की आदतें  परम्पराओं को जड़ता देतीं हैं. उदाहरण के तौर पर स्वास्थ्य सम्बंधी विज्ञान जन्म के तुरंत बाद बच्चे को स्तन-पान की सलाह देता है, घर की बूढ़ी महिला उसकी घोर विरोधी है. उस महिला ने न तो वेद पढ़ा है न ही उसे चिकित्सा विज्ञान की सलाह का अर्थ समझने की शक्ति है बल्कि अपनी बात मनवाने की ज़िद और झूठा आत्म-सम्मान पुत्र-वधू को ऐसा कराने को बाध्य करता है. आप बताएं कि किस धर्मोपदेशक ने कहां कहा है कि :- ”जन्म-के तुरन्त बाद  स्तन पान न कराएं. और यदि किसी में भी ऐसा लिखा हो तो प्रमाण सादर आमंत्रित हैं. कोई भी धर्म-शास्त्र /वेद/पुराण (यहां केवल हिंदू सामाजिक व्यवस्था के लिये तय नियमों की चर्चा की जा रही है अन्य किसी से प्रमाण विषयांतरित होगा ) किसी को जीवन की मूल ज़रूरतों से विमुख नहीं करता.
       परिवार में मेरे चचेरे भाई के जन्म के समय जेठानियों की मर्यादा का पालन करते हुए मां ने नवज़ात शिशु को स्तन पान विरोध कर रही जेठानियों को बातों में उलझा कर करवाया घटना का ज़िक्र ज़रूरी इस लिये है कि सकारात्मक-परिवर्तनों के लिये सधी सोच की ज़रूरत होती है. काम तो सहज सम्भव हैं. 
    मृत्यु के संदर्भ में मां ने अवसान के एक माह पूर्व परिवार को सूचित किया कि मेरी मृत्यु के बाद घर में चावत का प्रतिषेध नहीं होगा. मेरी पोतियां चावल बिना परेशान रहेंगी. उनके अवसान के बाद प्रथम दिन जब हमारी बेटियों के लिये चावल पकाये गए तो कुछ विरोध हुआ तब इस बात का खुलासा हम सभी ने सव्यसाची  मांअंतिम इच्छा के रूप में किया. 
    यहां आपको एक उदाहरण देना ज़रूरी है कि भारतीय धर्म- आधारित सामाजिक व्यवस्था में आस्था हेतु प्रगट  की जाने वाली ईश्वर-भक्ति के  तरीकों में जहां एक ओर कठोर तप,जप,अनुष्ठान आदि को स्थान दिया है वहीं नवदा-भक्ति को भी स्थान प्राप्त है. यहां तक कि "मानस-पूजा" भी प्रमुखता से स्वीकार्य कर ली गई है.   आप में से अधिकांश लोग इस से परिचित हैं 
"रत्नै कल्पित मासनम 
हिम-जलयै स्नान....च दिव्याम्बरम ना रत्न विभूषितम ."
              अर्थात भाव पूर्ण आराधना जिसे पूरे मनोयोग से पूर्ण किया जा सकता है क्योंकि इस आराधना में भक्त ईश्वर से अथवा किसी प्रकोप भयभीत होकर शरण में नहीं होता बल्कि नि:स्वार्थ भाव से भोले बच्चे की तरह आस्था व्य्क्त कर रहा होता है. 
                         जीवन के सोलहों संस्कारों में वेदों पुराणों का हस्तक्षेप न्यूनतम है. जिसका लाभ उठाते हुए समकालीन परिस्थितियों के आधार पर अंतर्नियम बनाए जाने की छूट को भारतीय धर्मशास्त्र बाधित नहीं करते . मेरे मतानुसार  सबसे लचीली है भारत की धर्मोन्मुख सनातन सामाजिक व्यवस्था
वेद और पुराण
अभिव्यक्ति पर एक महत्वपूर्ण-जानकारी :- विरासत बना ऋग्वेद