19 नव॰ 2013

मनमोहक और मदालस शाम ने

गोधूलि के चित्र मत लेना.. किसी ने कहा था एक बार .... सूर्यास्त की तस्वीरें मत लेना ...क्यों ?
किसी के कहने से क्या मैं डूबते सूरज का आभार न कहूं.. क्यों न कहूं.. एहसान फ़रामोश नहीं हूं.. 
अदभुत तस्वीरें देती एक शाम की जी हां  कल घर वापस आते वक़्त  इस अनोखी शाम ने....  मनमोहक और मदालस शाम ने  अप्रतिम सौंदर्यानुभूति करा दिया  रूमानियत से पोर पोर भर दिया .....!!
 
इस बीच मेरी नज़र पड़ी  एक मज़दूर घर वापस आता दिखा मैने पूछा -भाई किधर से आ रहे हो  
उसने तपाक से ज़वाब दिया - घर जात हौं..!!
घर जाने का उछाह गोया इस मज़दूर की मानिंद सूरज में भी है. तभी तो बादलों के शामियाने पर चढ़ कूंदता फ़ांदता पश्चिम की तरफ़ जा रहा है.. 
ये कोई शहरी बच्चा नहीं जो स्कूल से सीधा घर जाने में कतराता है.. सूरज है भाई.. उसे समय पर आना मालूम है.. समय पर जाना भी... जानता है.. 
            महानगर का बच्चा नहीं है वो जिसका बचपन असमय ही छिन जाता है .. उसे मां के हाथों की सौंधी सौंधी रोटियां बुला रहीं है.. गुड़ की डली वाह.. मिर्च न भी लगे तो भी गुड़ के लिये झूठ मूट अम्मा मिर्ची बहुत है कह चीखता होगा .. मां मुस्कुरा कर मटके से गुड़ निकाल के दे देती होगी
 मेरी तरफ़ पूरा पूरा बचपन जिया जा रहा है.. सूरज.. कभी झाड़ियों के पीछे जा छिपता तो कभी किसी दरख्त के .. छुपनछुपाई का खेल वाह क्या बात है ..  पता नहीं मेरी बातों का क्या अर्थ लगाते हैं..

10 नव॰ 2013

इन ऊंटों पर क्यों बैठूं सुना है इन पर बैठ कर भी कुत्ता काट लेता है कभी कभी !!


दाहिने मुड़िये 
गड्ढे में जाईये 

सड़कों पर लगे संकेतकों को देखिये उनका अनुशरण कीजिये.....
और सीधे.... ऊपर पंहुचिये...
सड़कों पर लगे इनसंकेतकों की असलबयानी मेरे कैमरे की जुबानी... !!
सच है भारत में हम अपने घर और सड़कों पर कितने सुरक्षित हैं ये आप देख ही रहे हैं.. देश किधर जा रहा है ?  कभी सोचा आपने !! शायद सोचा होगा न भी सोचा हो तो कौन सा पहाड़ टूट जाएगा.. 
फ़िर सीधे ऊपर 
संकेतकों की मानें तो हम जिधर जा रहे वो रास्ता सिर्फ़ ऊपर ही जाता है . सच कहूं भारत ही नहीं समूचा विश्व भ्रामक संकेतकों से भ्रमित है..  मैं कोई ट्रेवलाग नहीं लिख रहा हूं मित्रो..! सिर्फ़ एक एहसास शेयर कर रहा हूं.. सच भी ये है कि हम सारे लोग किसी न किसी भ्रामक संकेतक से अत्यधिक प्रभावित हैं. यक़ीनन हर संकेतक सही है यह समझना ही मुश्किल है. जीवन-जात्रा में आप दिन भर टी.वी. पर समाचार देखिये .. आप की आंखों पर अंधेरा तारी होगा. जो एंकर तय करेगा उसे आप सच मानने लगेंगें....कदाचित...!
इन ऊंटों पर क्यों बैठूं
सुना है इन पर बैठ कर
भी कुत्ता काट लेता है
कभी कभी 
       जब लोगों का सारा जीवन-दर्शन, सियासती-तेवर, सामाजिक स्थिति , तंत्र का व्यवस्थापन यानी सब कुछ मीडिया तय करता है. तब  तो बहुत ज़रूरी हो गया है कि मीडिया अपनी इस प्रभावशीलता के साथ साथ न्याशीलता और नैतिकता की ज़िम्मेदारी भी स्वीकारें. कहे गये वाक्यों के शाब्दिक प्रभावों बनाम प्रतिक्रियात्मक आतंक के विस्तारण को भी रोकने की ज़िम्मेदारी भी लेनी होगी अपने सर...!
       मीडिया की ज़वाबदारी सचाई के प्रकटन के साथ साथ विध्वंस रोकने की भी है. टी.आर.पी. के चक्कर में पर बेलगाम होते संवादों पर लगाम लगा कर स्वायत्व-अनुशासन की मिसाल कायम कर सकता है मीडिया .
 चलिये हम कौन होते हैं प्रज़ातंत्र के इस स्तम्भ को सलाह देने वाले पर याद रहे अगर किसी एक उक्ति है.. "अति सर्वत्र वर्जयेत.." क्यों दीपक चौरसिया जी सही कहा न हमने..         

मित्रो आज़कल अपने राम अपने शहर से 145 किलोमीटर दूर जाकर रोटी कमा रहे हैं.. बच्चे पाल रहे हैं. जब अपने शहर आतें हैं शहर से वापस जाते हैं तो रास्ते भर कुछ न कुछ लिखने का अवसर मिल ही जाता है. तीन घंटे की यात्रा में कुछ न कुछ मिल ही जाता कै आपके लिये -
"रास्ते में ऊंट में दिखे सोचा कार से उतरकर ऊंट की सवारी ले लूं.. फ़िर सोचा न न ऐसा न कर पाऊंगा 
इन ऊंटों पर क्यों बैठूं सुना है इन पर बैठ कर  भी कुत्ता काट लेता है  कभी कभी !!