5 फ़र॰ 2009

बाल विकास सेवाओं के लिए कार्यकर्ता श्रीमती तारा काछी को श्रेष्ठता सम्मान

बाल विकास परियोजना बरगी,जबलपुर,आंगनवाडी-केन्द्र, - तिलहरी की सजग कार्यकर्ता श्रीमती तारा काछी, द्वारा आंगनवाडी जिस दक्षता
के साथ कार्य कर रहीं है उसके परिणाम स्वरुप उनको २६ जनवरी ०९ को श्रेष्ठता सम्मान से अलंकृत किया गया , बधाइयां
क्यों सम्मानित हुई तारा
  • 3 साल से उनके क्षेत्र में कोई शिशु-मृत्यु नहीं हुई
  • न ही कोई माँ ने प्रसव के समय जीवन त्यागा
  • तारा के गाँव में अशिक्षा नहीं है
  • तारा साल में एक बार गाँव की बेटियों को इकट्ठा करके घर की बड़ी-बुजुर्ग महिलाओं को राखी बांधतीं हैं...
    इस बहाने उन बेटियों से कहलवाया जाता है की कच्ची उम्र में ससुराल मत भेजना माँ............!!

5 टिप्‍पणियां:

कँवल ताल में एक अकेला संबंधों की रास खोजता !
आज त्राण फैलाके अपने ,तिनके-तिनके पास रोकता !!
बहता दरिया चुहलबाज़ सा, तिनका तिनका छिना कँवल से !
दौड़ लगा देता है पागल कभी त्राण-मृणाल मसल के !
सबका यूं वो प्रिय सरोज है , उसे दर्द क्या कौन सोचता !!