28 नव॰ 2009

मेरे जन्म दिन की पूर्व सांझ पर जबलपुर ब्रिगेड के कमान्डर घोषित

जबलपुर ब्रिगेड ने 28 नवम्बर 2009 को अपने ऐतिहासिक फैसले में मेरे जन्म दिन की पूर्व संध्या पर   सी० एम० प्रसाद साहब  के  इस प्रस्ताव पर :- हमे कमान्डर का इन्तेज़ार है :एक मतेन निर्णय लेकर मध्य प्रदेश विद्युत बोर्ड से दिनांक 30/11/09 को स्वैच्छिक सेवा निवृत्त ले रहे ब्रिगेडियर महेन्द्र मिश्र  को अपना कमांडर मान लिया है . साथ ही सभी ने उस शपथ-मसौदे पर भी विचार किया जिसमें कमांडर के प्रति हमारी प्रतिबध्दताएं कई होंगी तथा उनका स्वरुप क्या होगा.इस सूचना के लिखे जाने तक अजय कुमार झा के प्रस्ताव पर भी गंभीर चिंतन जारी है . ब्रिगेड में और किन किन को न्योता जाए ? वैसे सभी इच्छुक चर्चाकारों के नाम पर आम सहमति बन चुकी है. शेष जारी

10 टिप्‍पणियां:

  1. आदरणीय गिरीश जी,

    आपको जन्मदिन कि अग्रिम बधाई.....

    कृपया अपना मोबाइल नंबर मेल करियेगा.....

    सादर

    महफूज़

    जवाब देंहटाएं
  2. shubh kaamanaa praapti ke liye man taiyaar hay hai mahafooz bhaai
    9165552300 athava 09926471072 par sms ka swagat hai

    जवाब देंहटाएं
  3. आपको जन्मदिन की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाये . कृपया आप दिनाक ३०-११-०९ को सायं ६.३० पर मेरे निवास पर सपरिवार सादर आमंत्रित है .

    जवाब देंहटाएं
  4. जन्म दिंन की बहुत-बहुत बधाई , । भाई ४ नवंबर को इंदौर आ रहा हूँ कुछ काम से , इस दौरान अगर किसी ब्लोगर से मिलने का मौका मिल जाता तो क्या बात होती ।

    जवाब देंहटाएं
  5. शुक्रिया जी ब्रिगेड पर कमांडर को मिले स्नेह से अभिभूत हैं हम

    जवाब देंहटाएं
  6. जन्म दिंन की बहुत-बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ.

    कमांडर साहब को सेल्यूट!!!

    जवाब देंहटाएं
  7. आपके जन्‍मदिवस पर हमें हमारा नेतृत्व मिल गया, जन्‍मदिवस तथा मुखिया पाने की बहुत बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  8. आपको जन्म दिन की और एक सेवा से निवृत होकर दूसरी सेवा के कमांडर होने जा रहे महेन्द्र भाई को बहुत बहुत शुभकामनयें।

    जवाब देंहटाएं
  9. आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं

कँवल ताल में एक अकेला संबंधों की रास खोजता !
आज त्राण फैलाके अपने ,तिनके-तिनके पास रोकता !!
बहता दरिया चुहलबाज़ सा, तिनका तिनका छिना कँवल से !
दौड़ लगा देता है पागल कभी त्राण-मृणाल मसल के !
सबका यूं वो प्रिय सरोज है , उसे दर्द क्या कौन सोचता !!