वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री मांगी लाल गुहे को सम्मानित करते हुए |
- विधानसभा अध्यक्ष श्री रोहाणी ने ध्वजारोहण किया
- पूरे जिले में उमंग, उत्साह से किया गया ध्वजारोहण
भारतीय स्वतंत्रता की 64वीं वर्षगांठ जबलपुर जिले में उमंग, उत्साह के साथ मनायी गयी । विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित भव्य एवंगरिमामय समारोह में ध्वजारोहण कर रस्मी परेड की सलामी ली । पूरे स्टेडियम में हर्षोल्लास का नजाराथा ।
मुख्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री रोहाणी ने आकर्षक स्वतंत्रता दिवस परेड की सलामी ली । परेडमें परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक मनोज वर्मा के नेतृत्व में 15 प्लाटून शामिल हुए । इसमें 6वीं वाहिनी वि.स.बल, जिला पुलिस बल (पुरूष), होमगार्ड (पुरूष), जिला पुलिस बल (नव आरक्षक महिला), जिलापुलिस बल (नव आरक्षक पुरूष), होमगार्ड (महिला), एम.पी. बटालियन एन.सी.सी. (सीनियर व्बायज),एम.पी. गल्र्स बटालियन (सीनियर), ग्राम/नगर रक्षा समिति की दो प्लाटून, ग्राम-नगर रक्षा समिति महिला, जे.डब्ल्यू गल्र्स, स्काउट-गाइड व्बायज तथा बैण्ड पार्टी 6वीं बटालियन विसबल एवं जिला बल केप्लाटून शामिल थे ।समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री रोहाणी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया । कलेक्टर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी.के. विद्यार्थी उनके साथ थे । श्री रोहाणी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया । विधानसभा अध्यक्ष ने आजादी और खुशहाली के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे खुले आकाश में छोड़े । समारोह में परेड ने तीन बार हर्ष फायर कर स्वतंत्रता दिवस अमर रहे और राष्ट्रपति की जय के नारे लगाये ।
आकर्षक परेड के पुरस्कार के लिये परेड को तीन समूह में बांटा गया था । ग्रुप “ए” का पुरस्कार 6वींबटालियन (वि.स.बल) को, ग्रुप “बी” का पुरस्कार स्काउट-गाइड गल्र्स और ग्रुप “सी” का पुरस्कार बैण्ड पार्टी6वीं वाहिनी विसबल को दिया गया । मुख्य अतिथि ने सभी परेड कमाण्डरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानितकिया ।
ने भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया । एम.डी. बंगाली कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मढ़ाताल की कन्याओं ने छत्तीसगढ़ बैगा जनजाति का कर्मा नृत्य प्रस्तुत कर समाँ बाँध दिया । गीत के बोल थे “हो रे हाय भारत प्यारा लगयैय राम । भारत अपना देश सबला प्यारा लगयैय राम” । सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत मेंशासकीय पंडित लज्जा शंकर झा उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने बधायी नृत्यप्रस्तुत किया । कार्यक्रम में शामिल सभी पांच शालाओं तथा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । शालेय छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरगें परिधानों में सजकर रंगारंग आकर्षक मनमोहक सांस्कृतिककार्यक्रम प्रस्तुत किये । कार्यक्रम की शुरूआत शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक कन्याविद्यालय नेपियर टाउन की छात्राओं ने गणेश बन्दना “वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि” एवं “गण नायकायगणदेवताय गणाध्यक्षाय धीमही” प्रस्तुत कर मन मोहा । रायल हेरीटेज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने“म्हारी घूमर है नखराली रे” गीत पर घूमर नृत्य मंचित किया । गुरूनानक कन्या उच्चतर माध्यमिकविद्यालय मढ़ाताल की छात्राओं
सम्मान-पुरस्कार:
स्वाधीनता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्यों और कर्तव्य परायणता के लिये पुरस्कार प्रदान किये गये । जबलपुर रेलमंडल में मास्टर क्राफ्टमैन के पद पर कार्यरत रहे स्वर्गीय दसईराम विश्वकर्मा के प्रतिसम्मान प्रदर्शित करते हुए सम्मान पत्र का वाचन कर उसे उनके परिजनों को प्रदत्त किया गया । ज्ञातव्य हैकि स्वर्गीय दसईराम विश्वकर्मा ने शासकीय ड्यूटी रहते हुए कर्तव्य परायणता की उत्कृष्ट मिशाल कायम की ।
ज्ञातव्य है कि 30 जून 2011 को रेलपथ पर सुधार कार्य करते हुए स्व. दसईराम दिवंगत हुए थे । स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में उनकी कत्र्तव्यनिष्ठा को नम आखों से सम्मानित करते हुएपरमात्मा से प्रार्थना की गयी कि वे कत्र्तव्यनिष्ठ स्वर्गीय दसईराम को परमपद प्रदान करें ।
सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक गोपाल ताम्रकार को उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्तिपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । श्री रोहाणी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और मीसा बंदियों का शालश्रीफल से हार्दिक सम्मान किया । मुख्य समारोह के अंत में मध्य प्रदेश गान-सुख का दाता, सबका साथी,शुभ का यह संदेश है, माँ की गोद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश है” का गायन हुआ ।
विधानसभा अध्यक्ष श्री रोहाणी ने
शालेय विद्यार्थियों के साथ भोजन किया
विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी, कलेक्टर , नगर निगम अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने शासकीय प्राथमिक शाला मानेगांव में शालेय छात्र-छात्राओं के मध्य पंक्ति में बैठकर विशेषमध्यान्ह भोजन ग्रहण किया और शाला परिसर में वृक्षारोपण किया । श्री रोहाणी ने छात्राओं को शासन द्वारा प्रदत्त गणवेश के चेक प्रदान किये और प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें अध्ययन में कठोरपरिश्रम के लिए प्रेरित किया ।
समारोह का संचालन प्रदीप दुबे और संदीपा स्थापक ने किया । इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,मीसा बंदीगण, महापौर प्रभात साहू, नगर निगम अध्यक्ष राजेश मिश्रा, संभागायुक्त डॉ. रवीन्द्रपस्तोर,.डी.आई.जी. पुलिस सोनाली मिश्रा, नगर निगम आयुक्त ओ.पी. श्रीवास्तव आदि अधिकारी,जनप्रतिनिधियों सहित रंग-बिरंगे परिधानों में शालेय विद्यार्थी, बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे ।
आकाशवाणी से “विकास यात्रा” कार्यक्रम का प्रसारण
जबलपुर, 15 अगस्त, 2011
शासन की योजनाओं का ग्रामीण अंचलों तक व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए आकाशवाणी जबलपुर से “विकास यात्रा” नामक कार्यक्रम का प्रतिदिन प्रसारण किया जायेगा। 15 अगस्त 11 को प्रात: 11.15 से 11.30 बजे तक कार्यक्रम की पहली कड़ी का प्रसारण किया गया । संभागायुक्त डॉ. रवीन्द्रपस्तोर की प्रेरणा से योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिये शुरू किये गये इस कार्यक्रम में महिला एवं बालविकास विभाग की योजनाओं पर परियोजना अधिकारी मनीष शर्मा की वार्ता प्रसारित हुयी । सहायकसंचालक महिला, बाल विकास गिरीश बिल्लौरे ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की । सप्ताह के अगले दिनों भी महिला बाल विकास की योजनाओं पर तैयार किये गये लघु नाटक, गीत, वार्ता, फोनइन कार्यक्रमप्रसारित किये जाते रहेंगे । शासन के अन्य विभागों द्वारा भी इस कार्यक्रम के माध्यम से योजनाओं पर तैयार किये गये रूपक, लघु नाटिका, सफलता की कहानी, हितग्राही से चर्चा, फोनइन और गीत-संगीतआदि विशेष कार्यक्रमों का अगली कड़ियों में प्रसारण के लिए समावेश किया जायेगा । इस तरह से ग्रामीणजनों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का अभिनव प्रयास किया गया है
साभार : P.R.O.Jabalpur
साभार : P.R.O.Jabalpur
विस्तृत वृत्तान्त।
जवाब देंहटाएं