उडन तश्तरी ....:जी की शादी की बीसवीं सालगिरह का किस्सा उनको अक्सर याद आ जाता है . इस बार (शायद 28 वीं सालगिरह पर वे ) उस दिन को इस तरह व्यक्त कर रहें हैं ,
एक रात ३ बजे पति के रोने की आवाज सुनकर पत्नी की नींद खुली तो देखा, पति ड्राइंगरुम में बैठा रो रहा है. पत्नी ने कारण पूछा तो कहने लगा कि तुम्हें याद है आज से २० साल पहले, जब हमारी शादी नहीं हुई थी, तुम्हारे पिता ने हमें प्यार करते पकड़ लिया था और कहा था कि या तो मेरी लड़की से विवाह करो या मैं अपने आपको गोली मार लूँगा और हत्या का इल्जाम तुम पर आयेगा. तुमको आजीवन कारावास होगा. तो मैने तुमसे शादी कर ली थी. पत्नी ने कहाः हाँ याद है मगर इसमें रोने की क्या बात है? पति बोला: सोच रहा हूँ, आज मैं छूट गया होता जेल से.
हमारी जबलपुरिया समझ को भी दाद देनी ही होगी कि हम समझ गए और हम उनके मन को सुकून देने के लिए कल यानी 19 जनवरी 2009 को ब्लागर्स-मीट विद डिनर एट 08:15 की तैयारी में हैं . मीट शुद्ध शाकाहारी भोजनालय रूपाली इन जबलपुर में आयोजित है , जो भी भाई ब्लॉगर हैं सादर आमंत्रित हैं समय का विशेष ध्यान रखा जावे रात्रि 08:15 से होटल बंद होने के 5 मिनट पूर्व तक ताकि आपका परिवार आपकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने का कष्ट न उठाए
मयकदा पास हैं पर बंदिश हैं ही कुछ ऐसी ..... मयकश बादशा है और हम सब दिलजले हैं !!
Ad
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अरे नहीं भाई--शादी की सालगिरह अभी नहीं है..काफी समय बाकी है.
जवाब देंहटाएंइसे तो वो जब घमकी मिली थी, उसी की सालगिरह माने जिसकी याद में रो रहे थे. :)
कल ब्लॉगर्स मीट में मुलाकात होगी.
kahaani bahut mazedar lagi!!! Jabalpur se hamaara bhi rishta hai..
जवाब देंहटाएंBhaiya ji
जवाब देंहटाएंzaroor aaunga
apase pali baar milana hoga
wah ham chane walo ko dinar n karaoge mukulji
जवाब देंहटाएंMANISH SHARMA
sabhee ka swagat hai
जवाब देंहटाएंbill to sabhee apana-apana denge
manish bhai
aap mera bhee de dena
haa haa haa
sharma ji
aap to aa hee jaanaa
varsha ji amit ji samir bhaiya sabhee kaa abhaaree hoon
संस्कारधानी जबलपुर ब्लॉगर्स का गढ़ बनता जा रहा है... और इसका श्रेय ब्लॉगिंग के पुरोधा समीर जी को ही जाती है। मुकुल जी, मैं वहां पहुंच तो नहीं सकता। लेकिन यहीं से सभी को नमस्कार करता हूं।
जवाब देंहटाएंaapako upasthit mana jata hai
जवाब देंहटाएंshukria sir ji
वहां जो गाना-ऊना गाया जाये उसका हिसाब-किताब मय फोटो-वोटॊ पेश किया जाये।
जवाब देंहटाएंji ham jabalpur mein hote to avashya aate.. phir kabhi...
जवाब देंहटाएंफुरसतिया चच्चा की रिक्वेस्ट पर गौर फ़रमाया जाए और ई-गुरु का आदेश भी है की हम उपस्थित नहीं हो पायेंगे अतः हमारे लिए चित्रविथी का इंतजाम किया जाए.
जवाब देंहटाएंई......गुरु जी...............का कह रए हो दादा............नैं
जवाब देंहटाएंआ हो ....चित्रविथी का इंतजाम किया जाए.?
कर देहें जैसी आप-सबों की इच्छा..........
ब्लॉगर्स इंटरनेट की वर्चुअल दुनिया से निकल जीवन की गहराईयों से भी जुड रहे हैं, यह देख कर अच्छा लगता है।
जवाब देंहटाएं