हर ब्लॉगर के सपने बस एक से ही हैं ......सभी लिखतें हैं लगातार बड़ी मेहनत मशक्कत से लोग बांचें अपनी बात सार्वभौमिक रूप से छा जाने की तमन्ना लिए दिल में एग्रीगेटर के पहले पन्ने के 40 श्रेष्ठों में आने और छाने की आकांक्षा लिए हम लोग ज्यों ही टिपियाने का महत्त्व समझ लेते हैं तो "सबको टिपियाते चले जाते हैंबिना किसी भेद भाव के। किन्तु इसे हम एक इनवैस्टमेंट मानतें हैं ।और इस का सीधा सम्बन्ध है वही ब्लॉग के लोकप्रिय होने का यही तमन्ना होती है
किंतु रिकार्ड बनाने के चक्कर में बनाए ब्लॉग केवल ख़ुद के पड़ने के काम आतें हैं , कभी ख़ुद पे कभीइस ब्लॉग पे रोना आता है और हमारे पास यही गाना गुनगुनाने को शेष रहता है दिन ढल जाए बिन टीप पाए
तब शुरू होती है ओरों के ब्लागों पे टिपियाने की कहानी रफ्त:रफ्त:यही करतें हैं
तब आतीं हैं अपने ब्लॉग पर टिप्पणियाँ मित्र /सखी फ़िर चुटकी लेते हैं जानू जानू रे कैसे पायीं तीन टिपियाँ 15 से ज़्यादा टिपियाना हुआ की मन गा उठता है ब्लागिया आज तुझे नींद नही आएगी भले शरीके हयात कितने बार चीख चीख के बेजार होके ये गावें न जावो सैंयाँ पर हम हैं की देर रात तक निटियाते ही रहेंगें {रहतें हैं } अब जब ब्लागिंग के मोहपाश में बाँध ही गए हों हम तो सबके कथन का आर्थ खोजने की कवायद शुरू कर देतें हैं कुछ इस तरह से जाने क्या तुने कही जाने क्यों तूने कही
भले ही हमको नादान भंवरा माना जाए ।
कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना होतीं हैं ,
तब हताश मन एक बार फ़िर सोचता है बीसियों नहीं सैकड़ों कमेन्ट वाली पोस्ट के लिएजाने वो कैसे ब्लॉग हैं जिनपे कमेन्ट हज़ार मिला
इसी उहा पोह में कुछ नुस्खे आज़माने का दौर चलता है देर रात तक नीद आती है तो कम्प्युटर गोया गुनगुनाता नज़र आता है अभी न जाओ छोड़कर और ब्लॉगर गुनगुनाता है अपनी धुन में खोया खोया चाँद _
Wah kya mazedar mamala set kiya hai ji
जवाब देंहटाएंBat bhee geet free men yani dubble maza
जवाब देंहटाएंवाकई गीतों भरी शाम तो क्या पोस्ट हो गई-जो हमेशा दर्ज रहेगी. बहुत खूब लिंक किया है, बधाई.
जवाब देंहटाएंसुन्दर है!
जवाब देंहटाएंDeer likhoo ya Dear likhoo
जवाब देंहटाएंkhair khatragi ho
kuchh bhee likhoo
maza aa gaya aapase milkar
shesh sabhee ka shukriya
Sameer ji
जवाब देंहटाएंAnoop ji
Shukriyaa
बहुत बढिया ...
जवाब देंहटाएंवाह वाह मुकुल भाई क्या चौकड़ी के बहाने से चौंका दिया । हा हा बहुत ही सुन्दर सुन्दर गाने सुनाए भाई मज़ा आ गया।
जवाब देंहटाएंSab panchoun kee jai jai kaar
जवाब देंहटाएंचित्र में मित्रों को देख कर
जवाब देंहटाएंलिंक्स में गीत सुनकर
और गीतों भारी कहानी पढ़कर
आनंद आया जीभर .
- विजय