प्रियानी के पूरे जोश से गाया-" डोला....रे......डोला.....!" वे कम वोटिंग का शिकार थीं और
चक्रवात में आईं प्रियानी के बाद सुमित्रा का चक्रवात में आ जाना सबको चकित कर देता है !
दूसरे प्रतियोगी के रुप में सुमित्रा ने गाया -" " सब आश्चर्य
में थे , तीसरे क्रम पर आये इरफान शेर -'शीशे से शीशा ' टकराने . अच्छा गाया श्रेया मंच पर साथ दिया इरफान का। क्लासिकल पुट था....इरफान के गाने के बाद उन्हौने {इरफान ने } श्रेया के साथ बचपन में के दिन याद दिलाई । फ्रीडम फाइटर ने उनकी तारीफ की सर्वाधिक वोटिंग की सूचना मिली
१७ साल की उम्र का ऑरों के लिए खतरा "आभास " वादा रहा गा के छा गए ...... सुरक्षा चक्र में पाकर गोद में उठा लिया ।
अभिलाषा के पल-पल गाने के बाद लडकी के चक्रवात में आने पर सबको दु:ख हुआ
मिरान्दे ने जो तान छेड़ी "दिल डूबा " ..... मदमस्त आवाज सराहनीय थी ।
सुरक्षा चक्र में मिरान्दे का आना सबको अच्छा लगा ।
इश्मीत-" किसका है तुमको इंतज़ार " अच्छा था प्रभाव शाली प्रस्तुति थी । परंतु वे चक्रवात में कौन होगा
इस बात
खुलासा कराने का बोझ पाकिस्तानी मेहमान को दिया वे इस जिम्मेदारी से बचे तो श्रेया ने बताया कि
इश्मीत खतरे में हैं.....!
अंत में प्रियानी को एलिमिनेट होने की खबर ने सबको चकित कर दिया आँखें भर आयीं इंदौर के पास
जोबट कस्बा प्रियानी को वाइस ऑफ़ इंडिया बनाना चाहता था ।
जाते -जाते प्रियानी ने गाया "ये दिल सुन रहा है "
"मुझसे जो भी छूटा है इस ब्लॉग में पूरा कीजिये
"
,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कँवल ताल में एक अकेला संबंधों की रास खोजता !
आज त्राण फैलाके अपने ,तिनके-तिनके पास रोकता !!
बहता दरिया चुहलबाज़ सा, तिनका तिनका छिना कँवल से !
दौड़ लगा देता है पागल कभी त्राण-मृणाल मसल के !
सबका यूं वो प्रिय सरोज है , उसे दर्द क्या कौन सोचता !!