कला बुआ वाला भोपाल
मामाजी वाला भोपाल
मेरा नही हम सबका भोपाल
जिसे निगला था मिथाइल आइसो सायानाईट के
धुंएँ ने जो
समा गया था देहों में उन देहों में
जो निष्प्राण हो गयीं
जो बचीं वे ज़र्ज़र आज भी कांपते हुए जी रहीं हैं
उनमे मेरी कला बुआ जो देह में बैठे प्राण को आत्म-साहस के साथ
सम्हाले रखीं हैं ,
बुआ रोज जीतीं हैं एक नई जिंदगी
उन लोगों को याद भी करतीं हैं
शाह्ज़हानाबाद की आम वाली मस्जिद में उनके आसपास रहने वाली आशा बुआ, अब्दुल चाचा,
जोजफ सतबीर
यानी वो सब जिनकी अलग अलग इबादतगाहें
कविता प्रभावशाली है ।
जवाब देंहटाएंभोपाल गैस काण्ड पर इन कविताओं को भी देखिएगा।लगे तो राय दीजिएगा।
प्रिय गिरीश जी /आज के भास्कर के रसरंग में राजेश जोशी जी का आलेख ""पहल "पत्रिका वाबत प्रकाशित हुआ है एवं श्री ज्ञानरंजन दी द्वारा पूर्व में कलकत्ता में दिए गए भाषाण का अंश भी प्रकाशित हुआ है
जवाब देंहटाएं