तुम्हरी यादो के सहारे,
हम यूँ ही जी रहे है।
कभी तुमको देख कर,
हम यूँ जी-जी कर मर रहे है।
ग़र एहसास को समझो,
हम प्यार तुम्ही से करते है।
तुम समझो या न समझो,
हम प्यार तुम्ही से करते है।।
तोड़ के सारे बंधन को,
रिश्तो को उन नातो को।
प्यार तुम्हारा पाने को,
हद से गुजर जाने को।।
इश्क की गहराई को,
कभी नापा नही जाता।
प्यार को ग़र समझो,
तो प्यार की गहराई को खुद नापो।।
हीर रांझा तो हम इतिहास है,
इश्क हमारा तुम्हारा सिर्फ आज है।
मेरे दिल के सपनो में आती हो सिर्फ तुम,
आ कर पता नही कब चली जाती हो तुम।।
हम यूँ ही जी रहे है।
कभी तुमको देख कर,
हम यूँ जी-जी कर मर रहे है।
ग़र एहसास को समझो,
हम प्यार तुम्ही से करते है।
तुम समझो या न समझो,
हम प्यार तुम्ही से करते है।।
तोड़ के सारे बंधन को,
रिश्तो को उन नातो को।
प्यार तुम्हारा पाने को,
हद से गुजर जाने को।।
इश्क की गहराई को,
कभी नापा नही जाता।
प्यार को ग़र समझो,
तो प्यार की गहराई को खुद नापो।।
हीर रांझा तो हम इतिहास है,
इश्क हमारा तुम्हारा सिर्फ आज है।
मेरे दिल के सपनो में आती हो सिर्फ तुम,
आ कर पता नही कब चली जाती हो तुम।।
कभी तुमको देख कर,
जवाब देंहटाएंहम यूँ जी-जी कर मर रहे है।
उसी को देखकर जीते हैं कि जिस काफिर पर दम निकले ....
सुन्दर अहसासों से सजी कविता ...!!
बेहतरीन भाव..उम्दा अहसास!! आन्नददायी!!
जवाब देंहटाएंअपने मनोभावों को बहुत सुन्दर शब्द दिए हैं।बधाई।
जवाब देंहटाएंबहुत उम्दा बहुत बेहतर। सुन्दर भावपूर्ण कविता।
जवाब देंहटाएं