रसरंग बरात का न्यौता बांटने निकले भाई रमाकांत गौतम ने सभी आज सभी ब्लागर्स का पता पूछा सो मुझे परिणय पाती के समय पर आप तक डाक से पहुंचाने की दिक्कत भांप ली अस्तु आप सबको तीन सौ से अधिक जोड़ों की बरात हेतु पाती भेज रहा हूँ जो गुंजन कला सदन जबलपुर के डाक्टर आनंद तिवारी सुरेश सराफ,ओंकार श्रीवास्तव की और से
इस में 10 वर्ष से 99 वर्ष तक के दूल्हे देखने को आसानी से मिल जावेंगे .
दूल्हे घोड़े,गधे,रिक्शे,तांगे,बैलगाड़ीयों,तथा पैदल अपनी प्रिया को वरने के लिए जाने वाले हैं.
नोट:- यह बरात १९९१ से लगातार निकल रही है जो ब्लॉगर दूल्हा बनने का शौक रखतें हैं तुरंत टिकट कटा लें जबलपुर का . ब्लागराएँ भी दूल्हा ही बनाई जावेंगी
हम भी आ जायें क्या सोच रहे हैं ।
जवाब देंहटाएंकाश!! पहुँच पाते...अनेक शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंपहले देखी है कई मर्तबा बाराती बनकर। मगर इस बार नागपुर में ही अटक गए और १ की सुबह पहँचे जबलपुर, सो वंचित उस सुन्दर रसरंग बारात से।
जवाब देंहटाएं