जी हां आज पेश किया जा रहा है दारू पीने वाले के कुछ मूल मंत्र , और ये अब साबित हो चुका है कि ये वो ब्रह्म वाक्य हैं जो बेवडे मूड में आने के बाद अवश्य ही प्रयोग करते हैं ।
१. तू मेरा भाई है ....
२. गाडी आज मैं चलाऊंगा ....
३.मैं तेरी दिल से इज्जत करता हूं ....
४.आज चढ नहीं रही है यार .......
५.ये मत समझ कि मैं पी कर बोल रहा हूं ........
६.एक छोटा सा पैग और हो जाए, क्या कहता है ...
७.तू बोल तो सही भाई क्या चाहिए, तेरे लिए तो जान भी हाज़िर है..
८. और आखिरी और सबसे बडा दमदार सत्य वचन , "कल से दारू बंद "॥
२. गाडी आज मैं चलाऊंगा ....
३.मैं तेरी दिल से इज्जत करता हूं ....
४.आज चढ नहीं रही है यार .......
५.ये मत समझ कि मैं पी कर बोल रहा हूं ........
६.एक छोटा सा पैग और हो जाए, क्या कहता है ...
७.तू बोल तो सही भाई क्या चाहिए, तेरे लिए तो जान भी हाज़िर है..
८. और आखिरी और सबसे बडा दमदार सत्य वचन , "कल से दारू बंद "॥
तो हे बंधुओं जिन जिन को इसमें खुद के बोल बचन दिखाई सुनाई दिए हों , कसम बोतल की , बस टीप दो यार
कहीं बैठक चालू है कि पुरानी रिकार्डिंग सुन कर लिखे हैं. :)
जवाब देंहटाएंसच्ची बात कह दिये मेरे भाई
जवाब देंहटाएंबिन पिए ये हाल है तो ...
जवाब देंहटाएंबिन पिये भी इसमें से कुछ बोल अपने हैं सो टीप रहे हैं
जवाब देंहटाएंआजकल मैं भी तो यही बोलता हूँ दिन में कई बार.
जवाब देंहटाएंये सारे आप लोगों के अनुभव है हमें क्या पता?
जवाब देंहटाएंऔर दूसरे दिन फ़िर से शुरु.
जवाब देंहटाएंsatya vachan hain sabhi.. bas aakhiri ko chhodkar
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर प्रस्तुति ।
जवाब देंहटाएंकहाँ पे खतम और कहाँ पे शुरू
जवाब देंहटाएंone for the road