![[images.jpg]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjPoot944rgDLWPbrW_1p_Y5HxzvzwUAhSpE8EAZQWfhBefM1g6dA7GaudyUkaxBw1kM6kkxjqbzDusfHtVl1qsb00AlhoRbkU5jSkv0z2hQi8rSIbdlykZCIgYBbdZZX2wGTtlMR7xXlWr/s200/images.jpg)
अनोखे एहसास लेकर दौनो सत्यता के परीक्षण को निकल पढ़े एक मस्ज़िद तो दूसरा मन्दिर गया दौनों ने अपनी अपनी बात रखी और घर पहुंचे तो अब्दुल की अम्मी की मेडिकल रिपोर्ट लिये खड़ी नफ़ीसा ने बताया:- अब कोई खतरा नहीं . उधर दीनानाथ को घर में सूचना मिली कि कोर्ट का फ़ैसला उसके हक में आया है.अब उसे पैतृक सम्पत्ती का सत्तर फ़ीसदी हिस्सा मिल जाएगा. जिसमें वो दूकान भी शामिल है जो किसी के बलात कब्ज़े में थी.
दौनो दोस्त अगले दिन मिले अब्दुल बोला-पंडत, मेरी अम्मी को कैन्सर नहीं है अब ये देख रिपोर्ट.
वाह- अब्दुल वाह , मेरी ज़ायजाद मुझे वापस मिल गई है. पर ये हुआ कैसे होगा भई...
अब्दुल बोला:-कैंसर तो लाइलाज़ है, मैने तेरी बरक़त की दुआ मांगी थी.
दीनानाथ:-यार, सच कहूं, मुझे यक़ीन न था कि मुझे ज़ायजाद मिल सकती है सो मैने देवदूत की सलाह पर दुआ मांगी तेरी अम्मी के निरोगी होने की . दोस्तो ठीक है न तो ठीक है न बस केवल हिन्दुस्तान के हक़ में दुआ कीजिये
सलाम दीनानाथ को अब्दुल को प्रणाम,
जवाब देंहटाएंकर भला होगा भला, भज अल्लाह,भज राम.
-- mansoor ali hashmi
http://aatm-manthan.com
काश मेरे देश के सारे लोग ऎसा ही सोचे, बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएंवाह... वाह... गिरीश जी बहुत खूब. सशक्त लघुकथा.
जवाब देंहटाएं