आज अचानक भोपाल में विभागीय मीटिंग के समय एक +918040932451 से प्राप्त सन्देश का कुछ इस प्रकार था मैं बैंगलोर से बोल रहा हूँ आपके पास ढ़ेड़ करोड़ इ-मेल आई०डी० हैं इस आशय का मेल मुझे मिल गया है मेल के ज़रिये मिले आई डी पर मैंने मेल भेजी है . आपका उत्तर न मिला इस लिए फोन कर रहा हूँ ?अचानक आए इस फोन का अर्थ अभी तक मुझे समझ न आया लेकिन इस भय से कि फोन करने वाले व्यक्ति किसी साजिश के शिकार न हों अतएव उनको फ़ौरन sms करके बताया कि यह मेल मेरे आई डी से मेरे द्वारा नहीं किया है ! मित्रों इस घटना का अर्थ जानने की कोशिश कर रहा हूँ किन्तु आप सभी को आगाह कर रहा हूँ इस तरह का कोई भी मेल आप तक पहुंचे तो कृपया तस्दीक ज़रूर कर लीजिए वैसे मैं भी इस घटना की जानकारी सायबर क्राइम विभाग को देना चाहता हूँ यदि बैंगलोर वाले वो फोन कर्ता मुझे कथित रूप से उनको प्राप्त मेल की प्रति भेजें . आप जो भी इस विषय में जानकारी रखतें हैं कृपया तकनीनी आलेख ज़रूर लिखिए
हम तो मसला ही ठीक से नहीं समझ पाये.
जवाब देंहटाएंगिरीश जी इससे मिलता जुलता किस्सा मेरे साथ भी हो चुका है। अंतर यही है कि वह सब हमारे अपने ही साथियों द्वारा किया गया था।
जवाब देंहटाएंदेखिएगा
http://bspabla.blogspot.com/2009/10/blog-post_20.html
बी एस पाबला
मुझे ऐसे ऐसे लोगों के आइ डी से मेल आते हैं जिन्हे या तो ये सब करने की पुरसत ही नही या जो इस दुनिया में भी नही हैं मै तो वे सब डिलीट कर देती हूं ।
जवाब देंहटाएंis tarah ke mail par dhyaan hi nahi dena chahiye
जवाब देंहटाएंaajkal waise bhi ye sab bahut bad gaya hai