काव्य रचना:
मुस्कान
संजीव 'सलिल'
जिस चेहरे पर हो मुस्कान,
वह लगता हमको रस-खान..
अधर हँसें तो लगता है-
हैं रस-लीन किशन भगवान..
आँखें हँसती तो दिखते -
उनमें छिपे राम गुणवान..
उमा, रमा, शारदा लगें
रस-निधि कोई नहीं अनजान..
'सलिल' रस कलश है जीवन
सुख देकर बन जा इंसान..
*************************
मयकदा पास हैं पर बंदिश हैं ही कुछ ऐसी ..... मयकश बादशा है और हम सब दिलजले हैं !!
Ad
31 मार्च 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अद्भुत।
जवाब देंहटाएंGAZAB KAR DIYAA
जवाब देंहटाएंdhanyavaad..
जवाब देंहटाएं