अपना दु:ख और दर्द किससे कहें किससे न कहें ? बस इतना जानिये जीवन भर हर एक समस्या से दो-दो हाथ करते हुए जीवन में रंग भरने का जुनून है और कुछ ख़ास बात नहीं है ज़िंदगी में फिर भी हर असफलता निराशा के बाद सुन्दर कल की आस लिए आँखों में जीते और जीते हैं .. कह देते हैं - हाँ यही तो है ज़िंदगी.! जो बहुरंगी भी बेरंगी बस थोड़ा धीरज एक सच्चा मित्र और जीवन साथी बस आज शाम चांद सम्पूर्ण कलाओं के साथ चमका रहा है कायनात के एक एक हिस्से को .हर कोई चांद को निहारता उसमें बसे शीतल-सौन्दर्य का गीत गाता नज़र आ रहा है. कोई अपना दर्द चाह के भी अपने संग साथ कैसे रख सकता है एक शशि किरण ही निराशा को बिदा कर देती है.
मयकदा पास हैं पर बंदिश हैं ही कुछ ऐसी ..... मयकश बादशा है और हम सब दिलजले हैं !!
Ad
23 अक्तू॰ 2010
शरद पूर्णिमा की उजली रात और तनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
शरद पूर्णिमा का उजाला आपके जीवन में बना रहे...
जवाब देंहटाएंदादा तनाव का कारण चंद्रमा ही है। इसके आकर्षण से तनाव में वृद्धि होती है। जब खींचाव होगा तो तनाव भी होगा। लहरों को चंद्रमा के प्रेम ने अपनी ओर खींच लिया। अभिसारानंद ने उन्हे स्थिर कर दिया,चंद्रमा ओर खींचती हुई लहरें पर्वत बन गयी। जो अभी स्थिर हैं।
जवाब देंहटाएंअपका तनाव जल्द दूर हो और शरद पूर्णिमा का उजाला आपके जीवन मे आये इसी कामना के साथ। शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंउत्साह बना रहे,
जवाब देंहटाएंदुख आयेंगे, सह जायेंगे।
जो गिरीश मस्तक धरे, वही चन्द्र को मौन.
जवाब देंहटाएंअमिय-गरल सम भाव से, करे ग्रहण है कौन?
महाकाल के उपासक, हम न बदलते काल.
व्याल-जाल को छिन्न कर, चलते अपनी चाल..