29 दिस॰ 2009

ब्रिगेडिअर्स मोर्चा सम्हाल लें

The
      
ब्रिगेडिअर्स मोर्चा सम्हाल लें आज किसी ने हमारे ब्लॉग पर एक अवार्ड से घातक हमला किया है
इस बात से हमारी सीमाओं पे खतरा बढ़ गया है आप सबको अब सावधान होने की ताकीद की जाती है
कौन कहाँ तैनात होगा  
और क्या करेगा  ? 
कार्टून बम लेकर कहीं भी
ललित शर्मा
इन को सिर्फ दूरबीन से मुआइना करना है
विजय  तिवारी  " किसलय"
किसी भी ले में रोज़ एक दोहा बम पटकें अपने ब्लाग से  तथा एक ब्रिगेड से  
गिरीश बिल्लोरे 'मुकुल'
हर ब्लॉग से मिसाइल दागेंगे
लाल और बवाल (जुगलबन्दी)
बाहरी सीमा पर लुकमानी नुस्खे आज़माएँ
बी एस पाबला
प्रिंट मीडिया पर चौकस नज़र रहें
महफूज़ अली
सभी को महफूज़ रखने की ड्यूटी दी जाती है इनको
महेन्द्र मिश्र
ज़ल्द नया कम्प्यूटर खरीद कर नए कम्प्यूटर का सम्मान करें
अंकुर  बिल्लोरे 
नया रंग रूट है सबकी तोपों के खोखे बीने 
शरद कोकास
जिधर बम हो उधर तुम हो सरकार
महाशक्ति
सारी शक्तियां वापस जमा करें युद्ध नज़दीक है
अविनाश वाचस्पति
फिल्म बनवा कर .?
दीपक  'मशाल'
जीत की मशाल जलाएं एडवांस में 
अजय कुमार झा
पाबला जी से पूछ के बताता हूँ आप क्या करेंगे 
बवाल
मत मचाना शत्रु होशियार दीखे है
दिव्य नर्मदा
शत्रु को पहचाने दिव्य दृष्टि का अनुप्रयोग जारी करें किसी एक पोस्ट ब्रिगेडीअर की पोस्ट के तुरंत बाद पोस्ट न करेंगें कम से कम बारह घंटे 
उड़न  तश्तरी 
आकाह मार्ग पर नज़र रखिये 
जी.के. अवधिया
खेत सम्हालें 
_______________________
इस  कवायद  से  हम वार्मअप होंगे तथा उस झूठे अवार्ड दाता को पकड़ पायेंगे जिसने है हमको  दिया है ये वाला अवार्ड
The


11 टिप्‍पणियां:

  1. सभी ब्रिगेडियर तो पहले से ही मुस्तैद है ..नाम से ही पता चल जाता है उनके फुर्ती का..नाम करेंगे सब लोग..

    जवाब देंहटाएं
  2. यह अवार्ड और झूठा? :)


    ----------


    यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आप हिंदी में सार्थक लेखन कर रहे हैं।

    हिन्दी के प्रसार एवं प्रचार में आपका योगदान सराहनीय है.

    मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं.

    निवेदन है कि नए लोगों को जोड़ें एवं पुरानों को प्रोत्साहित करें - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

    एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाएँ और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

    आपका साधुवाद!!

    शुभकामनाएँ!

    समीर लाल
    उड़न तश्तरी

    जवाब देंहटाएं
  3. मोर्चा सम्भाले हैं आकाश मार्ग से. जय ब्रिगेड.

    जवाब देंहटाएं
  4. आदेश बजा लाता हुँ, हमने हबल दुरबीन मे पार्टनर शीप कर लिया है, अब कौनो चिंता नही है।140कैमरा डाइरेक्ट निगाहबानी कर रहें है।

    जवाब देंहटाएं
  5. समीर भाई
    आप को सम्मान मिला कल्लू भैया के पेट में दर्द उठा महेंदर जी सम्मानित हुए लल्लू भैया का सर दुखा
    सो हम टंटा ही ख़तम कर देतें हैं अब देखो क्या होता है भैया

    जवाब देंहटाएं
  6. अधिकाँश अवार्ड आजकल झूठे होने लगे हैं अब देखिये ओबामा को मिला शान्ति पुरूस्कार जिनको अहिंसा का "अ" की समझ शायद ? अपने गांधी जी के नसीब में न था तीन बार नामांकित हुए गांधी जी पर मिला क्या ?

    जवाब देंहटाएं
  7. अरे काहे सबको परेशान करते है !!
    ललित भाई को माय मूछे भेज दीजिए मैदान पर!

    कोई बच के दिखाए ....तो जाने !
    देख कर ही बड़े घर :) भाग जाएगा !

    जय हो ब्रिग्रेड !!

    जवाब देंहटाएं
  8. मजेदार जी आप को इस सच्चे आवर्ड की सच्ची सच्ची बधाई, बाकी आप ने सब को तेनात कर दिया,ओर सभी ने मोरचा भी समभाल लिया

    जवाब देंहटाएं
  9. मचाय के लाने रुके भए हैं अब तलक शत्रु हुशियार हैये है भाई इब का करिबै हम। रुकै का परी लगत है।

    जवाब देंहटाएं

कँवल ताल में एक अकेला संबंधों की रास खोजता !
आज त्राण फैलाके अपने ,तिनके-तिनके पास रोकता !!
बहता दरिया चुहलबाज़ सा, तिनका तिनका छिना कँवल से !
दौड़ लगा देता है पागल कभी त्राण-मृणाल मसल के !
सबका यूं वो प्रिय सरोज है , उसे दर्द क्या कौन सोचता !!