हाइकु गीत:
आँख का पानी
संजीव 'सलिल'
*
*
आँख का पानी,
मर गया तो कैसे
धरा हो धानी?...
*
तोड़ बंधन
आँख का पानी बहा.
रोके न रुका.
आसमान भी
हौसलों की ऊँचाई
के आगे झुका.
कहती नानी
सूखने मत देना
आँख का पानी....
*
रोक न पाये
जनक जैसे ज्ञानी
आँसू अपने.
मिट्टी में मिला
रावण जैसा ध्यानी
टूटे सपने.
आँख से पानी
न बहे, पर रहे
आँख का पानी...
*
पल में मरे
हजारों बेनुगाह
गैस में घिरे.
गुनहगार
हैं नेता-अधिकारी
झूठे-मक्कार.
आँख में पानी
देखकर रो पड़ा
आँख का पानी...
*
-- दिव्यनर्मदा.ब्लागस्पाट.कॉम
मयकदा पास हैं पर बंदिश हैं ही कुछ ऐसी ..... मयकश बादशा है और हम सब दिलजले हैं !!
Ad
26 जून 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बहुत मन भाई आपकी कविता.बधाई स्वीकारें.
जवाब देंहटाएंसुन्दर ।
जवाब देंहटाएंaap donon ko dhanyavad.
जवाब देंहटाएंवाह संजीव जी वाह क्या बात है
जवाब देंहटाएं