माचिस की तीली के ऊपर
बिटिया की पलती आग
यौवन की दहलीज़ पे जाके
बनती संज्ञा जलती आग
************************
सभ्य न थे जब हम वनचारी
था हम सबका एक धरम
शब्द न थे संवादों को तब
नयन सुझाते स्वांस मरम .
हां वो जीवन शुरू शुरू का
पुण्य न था न पापी दाग...!
*************************
खेल खेल में वनचारी ने
प्रस्तर-प्रस्तर टकराए
देख के चमकीले तिनके वो
घबराये फिर मुस्काये
बढा साहसी अपना बाबा
अपने हाथौं से झेली आग...!
***********************
फिर क्या सूझा जाने उनको
समझी आग से नाते दारी .
पहिया बना लुडकता पत्थर
बना आदमी पूर्ण शिकारी .
मृगया कर वो देह भूनता
बन गई जीवन साथी आग ...!
***********************
क्रमश: जारी
माचिस की तीली के ऊपर
जवाब देंहटाएंबिटिया की पलती आग
यौवन की दहलीज़ पे जाके
बनती संज्ञा जलती आग
वाह ....बहुत सुंदर ....!!
आपकी शायद मैंने पहली कविता पढ़ी है ....ये ब्लॉग आपके बलों पे तो नहीं दीखता ....???
बिम्बों के माध्यम से
जवाब देंहटाएंबहुत ही गहरी सम्वेदना को
प्रकट किया है आपने!
अगली रचना की प्रतीक्षा है
हा हा हकीर जी
जवाब देंहटाएंप्रणाम
भाइ खखूब तेज़ याददाश्त है आपकी
मेरी ही लम्बी कविता. है
अब सिलसिलेवार पोस्ट कर रहा हूं
Badhia Prastuti...
जवाब देंहटाएं"RAM"