साभार : ब्लॉग "लाइफ" से |
भोली भाली बातें
सुन
बन जातीं हैं रातें लम्बी रातें
तुम कौन हो ? क्यों हो ?
इस आभासी दुनिया
के उस पार से
जहां एक तिनके की आड़ लेकर
देख रहीं हो कनखियों से
कह देतीं हो वो
जो
कलाकार गढ़तें है
वही जो गीतकार रचते हैं
फ़िर भी खुद से पूछता हूं
कल पूछूंगा उनसे तुम कौन हो ?
सच तुम जो भी हो आभासी नही
प्रेम की मूर्ति
हां वही हो जो
गढ़तें हैं लिखते हैं
कलाकार गीतकार
सच तुम जो भी हो आभासी नही.
जवाब देंहटाएंबहुत याराना है :)
kya hai bhai ? bhoot-pret toh nahi ?
जवाब देंहटाएंबेहतरीन!
जवाब देंहटाएं