सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ब्लॉगस्पाट एवं अन्य साइट्स पर ब्लॉग लिखने वालों के प्रोत्साहन हेतु संसद में ब्लॉग अधिनियम लाने जा रही है . चूंकि ब्लागिंग एक अन्तरराष्ट्रीय विषय अतएव ब्लागवीरों की एक कमेटी का गठन किया जावेगा,कमेटी में सर्वाधिक टिप्पणी कराने वाले ब्लॉगर को शामिल किया जावेगा. किंतु अधिनियम के मसौदे पर विचार पूर्व ही इस बात को लेकर विवाद हो गया कि :- सर्वाधिक टिप्पणी पाने वालों को कमेटी का प्रधान बनाया जावे ,
बहरहाल जब आगे का हाल मुझे उक्त सूत्र दे रहा था कि मेरी पत्नी ने मुझे झिड़की देकर जगाया : देर रात तक ब्लागिंग करते हो सुबह आठ बजे तक सोते रहते हो , नौकरी का होश है कि नहीं ....
बहरहाल जब आगे का हाल मुझे उक्त सूत्र दे रहा था कि मेरी पत्नी ने मुझे झिड़की देकर जगाया : देर रात तक ब्लागिंग करते हो सुबह आठ बजे तक सोते रहते हो , नौकरी का होश है कि नहीं ....
श्रीमती के दबाव में मुझे जागना पडा किंतु सत्य तो यह है की सपना टूटने का मुझे बेहद दर्द है।
............?
जवाब देंहटाएंमुकुल जी सब से उपर वाली टिपण्णी से बचना, इस के लिंक पर कलिक मत करना, दुसरा संसदो भाई अपनी गन्दगी से बांल्ग जगत को दुर ही रहने दो,यहां भी अमीर ओर गरीब का चक्कर मत चलाओ, कम ज्यादा टिपण्णी का लेखा जोखा दे कर, मेने देखा हे मस्त राम (सेक्सी) पर टिपण्णिया ही टिपण्णीया हे तो क्या मस्त राम जी हमारे प्रधान बन जायेगे??
जवाब देंहटाएंआज थोड़ा जल्दी सो जाईयेगा-चुनाव परिणाम जानने को मन लगा है. :)
जवाब देंहटाएं