अमिताभ जी के ब्लॉग को देख के हैरानी हुई । ब्लॉगर के बीच अगर अमित जीं आये हैं तो सुखद घटना है ......और अगर कोई और उनके नाम पे ब्लागिंग कर रहा है तो शर्मनाक बात है.....! ऐसे ब्लाग्स के जानकार
कृपया लिंक भेजने की कृपा कीजिये
मयकदा पास हैं पर बंदिश हैं ही कुछ ऐसी ..... मयकश बादशा है और हम सब दिलजले हैं !!
http://www.hindu.com/mp/2007/08/04/stories/2007080451500600.htm


हम जो आदी से हों गए हैं विस्फोट के साथ


उनकी आवाज़ थी दूसरी ओर से , फ़ोन पर वो जो जनता के दुख दर्द के हिमायती लगते थे ,थे की नहीं ये दो लोग जानते एक तो वो ख़ुद जो फ़ोन पर दूसरी ओर से बोल रहे थे और दूसरा उनका भगवान . अब आपसे क्या छु पाएँ और क्यों छु पाएँ उनका नाम वो बेचारे नाम के लिए ही पैदा हुए, मरेंगें भी तो चलिए उनका नाम रख ही लेते हैं -"गोपाल जी" गोपाल जी नगर पंचायत में पार्षद हैं रसूख वाले हैं हम हैं कि उनके सामने पिद्दी से लगते हैं.
तो वो यानी गोपाल जी कई दिनों से मुझे अपने सियासी ज़लवे दिखाने बुला रहे थे.
तो वो यानी गोपाल जी कई दिनों से मुझे अपने सियासी ज़लवे दिखाने बुला रहे थे. सो तय हुआ कि आज यानी 15 अगस्त पर हम गोपाल जी के पास जाएँगे. गाँधी जी के देश में लोग जो गोपाल जैसे होते हैं अमूल निधि होते हैं , उनका होना इस दुनियाँ के लिए कितना ज़रूरी है मेरे और उनके वार्तालाप से आपको चल ही जाएगा:- "" काय आज आ रये हो का" "हाँ, भैया आज ज़रूर आना तो है " "आज हम ज़रा बिज़ी हैं" "काहे में ...?" "अरे..! का बताएँ जनता मानै नई…! "
दो जगह की अध्यक्षता है अपनी.. दो-तीन बज जै हैं आप तो आ जाओ टाइम लेकर अइयो...? गोपाल बाबू ने कस्बे में अपने रसूख का समाचार सुना दिया. कस्बाई मानसिकता के प्रतिनिधि गोपाल जी फुल टाइम मोहल्ला छाप नेता गिरी करतें हैं. अब तो लोग बाग़ उनसे डरने लगे हैं तभी तो उनको अध्यक्षता का बुलावा आने लगा. रसूख मे इज़ाफ़ा होने की सूचना...!
मुझे उनकी गाँधी-टोपी, सफ़ेद झक पोशाक ओँठो पे वतन परस्ती का दिखावा दिल में वो ही काईंयाँ पन जो हम सब आसानी से बांच सकते हैं. गोपाल जी जैसों को आज़ादी के अर्थ समझाने की ज़वाबदेही लादने वाले लोगो कुछ समझ आया .
